IND VS NZ: बोल्ड, बोल्ड, बोल्ड, सुंदर की शातिर चाल पर किवी टीम का बड़ा बल्लेबाज बेहाल, काश पहले टेस्ट में वाशिंगटन होते !

0
2

नई दिल्ली. मंबई की घूमती पिच पर बल्लेबाजों का दिमाग घूमना लाजिमी सी बात है पर फॉर्म में चल रहा किसी बल्लेबाज का दिमाग घूम जाए तो उसे क्या कहेंगे. पुणे की तरह ही वानखेड़े की पिच पहले दिन से स्कवायर टर्न यानि खूब घूम रही है और स्पिन होती पिचों पर लगगातार एक बल्लेबाज एक गेंदबाज के सामने लगातार बोल्ड हो रहा है . इस बल्लेबाज का नाम रचिन रवींद्र है और गेंदबाज है वाशिंगटन सुंदर.

वाशिंगटन सुंदर ने रचिन रविंद्र को पिछली 3 पारियों में आउट किया है। तीनों पारियों में उन्हें बोल्ड किया है। रचिन ने सुंदर की 28 गेंदों का सामना किया है.12 रन बनाए हैं और 3 बार आउट हो गए हैं। साफ है कि रचिन रवींद्र लगातार फिरकी फोबिया के शिकार हो रहे है या यू कहे कि सुंदर की शातिर चाल के सामने वो बार बार घुटने टेक रहे है.

रचिन के खिलाफ सुंदर की हैट्रिक

सुंदर के भारतीय टीम में आने से कोई सबसे परेशान हुआ तो वो हैं रचिन रवींद्र.  न्यूजीलैंड  के युवा स्टार रचिन रविंद्र ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत बेंगलुरु में 134 रन की पारी के साथ की थी. अगली पारी में उन्होंने नाबाद 39 रन बनाए. यहीं  आगमन होता है टीम इंडिया में सुंदर का . दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 65पर बोल्ड ,दूसरी में 9 रन बनाकर बोल्ड  तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 5 रन बनाकर आउट हुए। हर बार सुंदर ने रचिन को बोल्ड कियी.  अभी तक इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन वाशिंगटन सुंदर की स्पिन को वह नहीं खेल पा रहे हैं.

सुंदर की शातिर चाल, बाएं हाथ के बल्लेबाज बेहाल

इस सीरीज में अब तक सुंदर ने ज्यादातर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान किया है. मुंबई टेस्ट में रचिन के अलावा सुंदर ने लैथम को भी बोल्ड किया. सुंदर की गेंदबाजी की खासियत और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ दबदबे की बात करे तो वो लगातार विकेट को अटैक करते है अब उनके हाथ में कोई बड़ा स्पिन नहीं है तो जो भी गेंद हल्का टर्न करती है तो बल्लेबाज बोल्ड या एलबीडब्ल्यू हो रहे है. सुंदर गेंद की स्पीड में भी लगातार बदलाव कर रहे है . बाएं हाथ के बल्लेबाजों के अलावा सुंदर खुद की टीम में कई गेंदबाजों को टेंशन दे रहे है.

Tags: India vs new zealand, Rachin Ravindra, Team india, Washington Sundar

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here