नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच तीसरा टेस्ट मुंबई में खेला जा रहा है. पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 235 रन बनाए. उनकी टीम की ओर से विल यंग और डेरिल मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी की. भारत की टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो रोहित शर्मा का विकेट टीम ने जल्दी गंवा दिया. शुभमन गिल के मैदान पर आने के बाद कुछ गेंदे ऐसी फेंकी गई जो जाकर विकेटकीपर के हेलमेट में लगी.
दरअसल, बात है 13वें ओवर की पहली गेंद की. जब ग्लेन फिलिप्स गेंदबाजी करने के लिए आए. ग्लेन ने एक ऐसी गेंद फेंकी जो शुभमन गिल के पैड पर जाकर लगी. इसके बाद गेंद पैड से छूकर सीधे कीपर टॉम ब्लंडेल के फेस पर जाकर लगी. हालांकि, हेलमेट वह हेलमेट पहने थे जिससे उनका बचाव हो गया. घटना के बाद मेडिकल टीम मैदान में दौड़ती आई. हालांकि, इससे पहले भी टॉम के हेलमेट पर गेंद लगी थी.
वीडियो के जरिए आप समझ गए होंगे कि गेंद किस तरह से ब्लंडेल को लगी. ब्लंडेल घटना के बाद मैच में परेशान दिखाई दिए. बता दें कि पहले दिन के खेल में 13 ओवर तक भारत ने 1 विकेट गंवा दिया है. रोहित शर्मा 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को आगे लेकर जा रहे हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
Tags: India vs new zealand
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 16:48 IST