नई दिल्ली. अनिल कुंबले भारत के बेहतरीन क्रिकेटर में से एक रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए कई मुकाबले खेले हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उनके पास पैसों की कमी नहीं है. वह आईपीएल में टीम की कोचिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और कॉमेंट्री करके करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. आइए आज जानते हैं उनकी नेट वर्थ के बारे में. हम जानेंगे कि उनकी कमाई कितनी है और वह कहां से इतना कमाते हैं.
अनिल कुंबले की कुल नेटवर्थ 80 करोड़ रुपए के आस पास है. उनकी कमाई का मुख्य जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट और कॉमेंट्री है. वह चैनल पर मैच कवर करते हुए नजर आते हैं. जिसके लिए प्रतिदिन उन्हें लाखों रुपए दिए जाते हैं. कुंबले श्री लक्ष्मी स्टील, विप्रोसार्थक टीएमटी, पियरसन एजुकेशन समेत अन्य बड़ी कंपनियों के लिए प्रचार कर चुके हैं. भारत के अलावा लंदन में भी अनिल की प्रोपर्टी है.
अनिल कुंबले का जन्म कर्नाटक के बैंगलोर में हुआ था. कुंबले ने 30 नवंबर 1989 को हैदराबाद के खिलाफ कर्नाटक के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 4 विकेट लिए थे. इसके बाद उन्हें पाकिस्तान अंडर-19 के खिलाफ भारत अंडर-19 के लिए चुना गया. जिसमें उन्होंने पहले टेस्ट में 113 और दूसरे में 76 रन बनाए. उन्होंने 1990 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
अनिल कुंबले इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं. अनिल कुंबले ने 501 मैचों में कुल 956 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंंने टेस्ट इनिंग में 10 विकेट लेने का भी कारनामा किया है. यह कारनामा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ किया था.
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 05:56 IST