नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नंवबर से खेला जाएगा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी. दोनों टीमों के लिए यह सीरीज बेहद अहम है क्योंकि दोनों टीमें इसी से डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को मजबूत करेंगी. हालांकि इस बहु प्रतिक्षित टेस्ट सीरीज से युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ऑस्ट्रेलिया में जाकर बल्लेबाजी से अपनी छटा बिखेर रहे हैं. साई सुदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच में शानदार शतक जड़ा. उन्हें एक दिन पहले ही आईपीएल 2024 रीटेंशन में गुजरात टाइटंस ने 8.5 करोड़ में रीटेन किया था. सुदर्शन ने तीसरे नंबर पर उतरकर संकटमोचक की भूमिका निभाई.
साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने दूसरी पारी में 200 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 103 रन बनाए. पहले अनधिकृत टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 88 रन से पिछड़ रही थी. लेकिन सुदर्शन ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर 196 रन की साझेदार कर भारत को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया. भारत ने दूसरी पारी में 312 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ए के सामने इंडिया ने जीत के लिए 225 रन का लक्ष्य रखा है. चार दिवसीय मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ए ने 3 विकेट पर 139 रन बना लिए हैं. अभी उसे 86 रन की जरूरत है.
साई सुदर्शन ने सातवां शतक जड़ा
23 वर्षीय साई सुदर्शन की फर्स्ट क्लास क्रिकेट की यह सातवीं सेंचुरी है. साई सुदर्शन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल में आईपीएल 2025 रीटेंशन में गुजरात टाइटंस ने उन्हें आगामी सीजन के लिए रीटेन किया है. अक्टूबर 2001 में चेन्नई में जन्मे साई ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज होने के साथ साथ लेग ब्रेक गेंदबाज भी हैं. भारत के लिए वह 3 वनडे और एक टी20 मैच खेल चुके हैं.
साई सुदर्शन बने संकटमोचक
साई सुदर्शन जब बल्लेबाजी के लिए उतरे, उस समय इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 30 रन था. पहली पारी में 107 रन पर ढेर होने वाली टीम इंडिया की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन पहली पारी में 21 रन बनाकर आउट होने वाले सुदर्शन ने यहां पारी को संभाल लिया और संकटमोचक का काम किया. उन्होंने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर पारी को संकट से उबारा. सुदर्शन जब आउट हुए उस समय भारत का स्कोर 4 विकेट पर 229 रन था.
Tags: India vs Australia
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 18:03 IST