नई दिल्ली. आईपीएल रिटेंशन में राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ियों को रीटेन करने के लिए 79 करोड़ खर्च किए. राजस्थान रॉयल्स ने जिस खिलाड़ियों को अगले सीजन के लिए टीम में बरकरार रखा है उनमें एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे भारत के लिए खेले हुए 9 साल हो चुके हैं. वहीं एक विकेटकीपर की आईपीएल सैलरी में राजस्थान ने 70 गुना का इजाफा कर दिया है. कप्तान संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरोन हेटमायेर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और संदीप शर्मा को फ्रेंचाइजी ने रीटेन किया है. यानी ये खिलाड़ी आईपीएल के 18वें सीजन में राजस्थान के साथ होंगे. रीटेंशन में 10 फ्रेंचाइजी ने कुल 46 खिलाड़ियों को रीटेन किया जिनमें ये छह खिलाड़ी भी शामिल हैं.
इस साल ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने बतौर विकेटकीपर भारत की ओर से टेस्ट और टी20 में डेब्यू किया था. जुरेल को 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा था. लेकिन रिटेंशन में राजस्थान ने इस विकेटकीपर को एक या दो नहीं पूरे 14 करोड़ में रीटेन किया है. ये जुरेल की सैलरी में 70 गुना की बढ़ोतरी है. जुरेल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका मिला है. वह इस महीने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे.
संदीप को इंटरनेशनल मैच खेले 9 साल हो चुके हैं
राजस्थान रॉयल्स ने तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को 4 करोड़ में रीटेन किया है जिन्हें इंटरनेशनल मैच खेले गए 9 साल हो गए हैं. संदीप ने भारत की ओर से आखिरी इंटरनेशनल मैच 19 जुलाई 2015 को खेला था. उसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर हैं. वहीं ऑलराउंडर रियान पराग को 14 करोड़ में अपने साथ रखा है. संजू और यशस्वी जायसवाल को राजस्थान ने 18-18 करोड़ दिए हैं. शिमरोन हेटमायेर को फ्रेंचाइजी ने 11 करोड़ में रीटेन किया.
बटलर- बोल्ट को किया बाहर
राजस्थान रॉयल्स ने मैच विनर विकेटकीपर जोस बटलर और पेसर ट्रेंट बोल्ट को बाहर का रास्ता दिखा दिया. पिछले कुछ समय से बटलर चोट से परेशान हैं. बटलर की धुआंधार बल्लेबाजी से सभी वाकिफ हैं. वहीं ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी कहर बरपाती है. लेकिन फ्रेंचाइजी ने इन्हें आईपीएल ऑक्शन 2025 के लिए रिलीज कर दिया है.
Tags: Indian premier league, IPL, Rajasthan Royals
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 09:39 IST