नई दिल्ली. किसी भी तारीख से जुड़ी तस्वीर की तासीर हमें इस बात का एहसास कराती है कि वो तारीख कितनी खास है. 31 अक्टूबर भी कुछ ऐसी ही तारीख है जब वनडे क्रिकेट में पहली बार हैट्रिक ली गई और गेंदबाज थे चेतन शर्मा .चेतन ने 1987 के विश्व कप में नागपुर में खेले गए भारत के आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के 3 दिग्गज बल्लेबाजों को छठे ओवर की अंतिम 3 गेंदों पर पवेलियन भेजकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया था.
चेतन शर्मा ने केन रदरफोर्ड, इयान स्मिथ और फिर इवेन चैटफील्ड को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. रदरफोर्ड 26 रन बनाकर आउट हुए जबकि स्मिथ और चैटफील्ड खाता भी नहीं खोल पाए थे. चेतन की हैट्रिक की खास बात यह थी कि उन्होंने न्यूजीलैंड के तीनों बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया था.
हर बॉल पर गिरा अलग अलग विकेट
आज के दिन जब नेटवर्क 18 ने चेतन शर्मा को जब इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और पूछा कैसा लग रहा हैं आज 37 साल हो गए हैट्रिक पूरा हुए. तो चेतन जी ने बताया कि उनके जेहन में आज भी हैट्रिक की यादें ताजा है . चेतन ने आगे बताया कि पहले केन रदरफोर्ड का मिडिल स्टंप बाहर गया फिर इयान स्मिथ का आफ स्टंप उड़ता हुआ बाहर गया अंतिम में चैटफिल्ड का लेग स्टंप उड़ा और इतिहास बन गया .
हैट्रिक लगाने की शुरु हुई होड़
चेतन शर्मा की हैट्रिक विश्व कप इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा ली गई पहली हैट्रिक थी, जिसने युवा गेंदबाजों को बहुत प्रेरित किया. चेतन के बाद कपिल देव, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने भी वनडे में हैट्रिक ली, जिसमें कुलदीप ने अपने करियर में दो बार यह उपलब्धि हासिल की.मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले चेतन शर्मा के बाद एकमात्र भारतीय गेंदबाज़ हैं. शमी ने 2019 विश्व कप के दौरान अफ़गानिस्तान के खिलाफ़ यह उपलब्धि हासिल की, जहाँ उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर मोहम्मद नबी, आफ़ताब आलम और मुजीब उर रहमान को आउट किया, जो चेतन शर्मा के ऐतिहासिक पल की याद दिलाता है.
Tags: Chetan Sharma, Icc world cup, Kapil dev, Team india
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 13:28 IST