246 टेस्ट विकेट लेने वाले स्पिनर के एक्शन की शिकायत, कुछ दिन पहले कोहली-अश्विन को किया था बोल्ड

0
2

नई दिल्ली. महज एक महीने पहले जिस गेंदबाज ने एक ही मैच में विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन को आउट किया था, उसका बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया गया है. 37 साल के इस गेंदबाज के एक्शन की शिकायत अंपायरों ने की है. इसके बाद इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड ईसीबी ने शाकिब अल हसन को अपने एक्शन की जांच कराने का आदेश दिया है. यह 20 साल के

बाएं हाथ के स्पिनर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन इस साल सितंबर में इंग्लिश काउंटी टीम सरे के लिए खेले थे. सरे और समरसेट के बीच काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 1 के मैच में शाकिब अल हसन ने 9 विकेट झटके थे. हालांकि, वे अपनी टीम को जिता नहीं पाए थे. इसी मैच के बाद शाकिब अल हसन के एक्शन की शिकायत की गई. क्रिकइंफो के मुताबिक शाकिब को सस्पेंड नहीं किया गया है. उन्हें एक्शन की जांच कराने को कहा गया है.

नए कप्तान की अगुवाई में उतरेगी टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका से 8 नवंबर को पहला मुकाबला, जानें कब-कहां देखें live streaming

37 साल के शाकिब अल हसन दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं. उन्होंने 71 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 246 और वनडे में 317 विकेट लिए हैं. टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 149 विकेट हैं. इस तरह उनके नाम कुल 712 विकेट हैं. यह 18 साल के इंटरनेशनल करियर में पहला मौका है, जब शाकिब का एक्शन संदेह के घेरे में आया है.

शाकिब अल हसन सितंबर में भारत दौरे पर भी आए थे. उन्होंने बांग्लादेश की ओर से खेलते हुए कानपुर टेस्ट में 4 विकेट झटके थे. स्पिनर ऑलराउंडर ने इस मैच में विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन को क्लीन बोल्ड किया था. इसके अलावा ऋषभ पंत और शुभमन गिल के विकेट भी शाकिब ने ही लिए थे. शाकिब ने भारत में टेस्ट मैच के दौरान ही इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. तब उन्होंने कहा था कि वे करियर का आखिरी टेस्ट अपने देश में खेलना चाहते हैं लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों से उन्हें यह मौका नहीं दिया.

Tags: Bangladesh, India vs Bangladesh, Shakib Al Hasan

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here