23 साल से युवा ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर ठोका शतक, मुश्किल में किया धमाका, रोचक हुआ मुकाबला

0
4

मैकॉय. भारतीय टीम को इसी महीने से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. इससे पहले इंडिया ए टीम वहीं पहुंच चुकी है और ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के खिलाफ मुकाबला खेल रही है. 23 साल के भारतीय बल्लेबाज साईं सुदर्शन चार दिन के मुकाबले के तीसरे दिन शानदार शतकीय पारी खेली. मुश्किल में यह बैटर अपना शतक पूरा करने में सफल रहा. भारत ए ने इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनधिकृत टेस्ट मैच के तीसरे दिन 225 रन का लक्ष्य रखा.

सुदर्शन (103) ने सुबह अपनी पारी 96 रन से आगे बढ़ाई और शतक पूरा किया, लेकिन देवदत्त पडिक्कल 88 रन पर आउट हो गए. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 196 रन की साझेदारी की जिससे भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 312 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 225 रन का लक्ष्य रखा. भारतीय टीम पहली पारी में 107 रन पर आउट हो गई थी जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 195 रन बनाए थे.

भारतीय गेंदबाज हालांकि पहली पारी की तरह दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके. ऑस्ट्रेलिया ए ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 139 रन बनाए थे और अब वह लक्ष्य से केवल 86 रन दूर है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय कप्तान नाथन मैकस्वीनी और ब्यू वेबस्टर क्रमशः 47 और 19 रन पर खेल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया ए का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 85 रन था. इसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम को आगे कोई झटका नहीं लगने दिया.

भारतीय टीम ने सुबह अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 208 रन से आगे बढ़ाई लेकिन सुदर्शन और पडिक्कल अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए. भारत के अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया. अन्य बल्लेबाजों में ईशान किशन ने 32 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से तेज गेंदबाज फर्गस ओ’नील ने 55 रन देकर चार और ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने 77 रन देकरतीन विकेट लिए.

FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 15:18 IST

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here