1 ओवर में 37 रन… इंग्लैंड के बल्लेबाज ने उथप्पा की गेंदों पर जड़ दिए 6 छक्के, एक दिन में दो बार हारा भारत

0
4

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को एक दिन में दो बार हार का सामना करना पड़ा. हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में शनिवार (2 नवंबर) को टीम इंडिया को पहले यूएई और फिर इंग्लैंड ने हरा दिया. कप्तान रॉबिन उथप्पा के एक ओवर में इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर रवि बोपारा ने लगातार 6 छक्के जड़ दिए. उथप्पा के एक ओवर में बोपारा ने 37 रन जुटाए. बोपारा ने चौथे ओवर में उथप्पा के ओवर में लगातार छह छक्के जड़कर अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई. भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी हार है. टीम अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) के ओवर में रवि बोपारा (Ravi Bopara) ने लगातार 5 छक्के जडे. इसके बाद उथप्पा ने वाइड गेंद फेंकी. फिर आखिरी गेंद को बोपारा ने छक्के के लिए भेजकर एक ओवर में अपने छह छक्के पूरे किए. इस टूर्नामेंट में रवि बोपारा इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे हैं. छह छक्के जड़ने के बाद बोपारा ने फिर शाहबाज नदीम के ओवर की पहली गेंद पर सातवां छक्का जड़ दिया. उन्होंने इसके बाद 14 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. रवि बोपारा 14 गेंदों पर 53 रन बनाकर रिटायर्ड हुए. उन्होंने अपनी पारी में आठ छक्के जड़े.

IND vs NZ 3rd Test Live Score: भारत को 8वीं सफलता, अश्विन ने यंग को पवेलियन लौटाया, टीम इंडिया ने कसा शिकंजा

IND vs NZ: 36 साल बाद न्यूजीलैंड के पास आया सुनहरा मौका, टीम इंडिया की बड़ी चूक, मिला इतिहास रचने का मौका

बोपारा और समित ने खेली अर्धशतकीय पारी
रवि बोपारा को दूसरे छोर से समित पटेल का भरपूर साथ मिला. समित ने 18 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल थे. इग्लैंड ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 120 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 3 विकेट पर 105 रन ही बना सकी. भारत की ओर से अच्छी शुरुआत नहीं हुई. भरत चिपली 7 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए वहीं श्रीवत्म गोस्वामी ने 10 गेंदों पर 27 रन का योगदान दिया. उथप्पा गोल्डन डक हुए. उन्हें रवि बोपरा ने खाता तक नहीं खोलने दिया. केदार जाधव ने 15 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनास जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल थे.

पहली जीत के इंतजार में भारत
भारतीय टीम इस मेच को 15 रन से हार गई. इंग्लैंड की ओर से रवि बोपारा ने 11 रन देकर दो विकेट लिए वहीं जॉर्डन थॉम्प्सन ने 32 रन देकर एक विकेट चटकाया. बोपारा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारतीय टीम को टूर्नामेंट में पहली जीत का इंतजार है.

Tags: India Vs England, Robin uthappa

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here