रोहित लाज बचा लो… आज तक कभी नहीं हुआ टीम इंडिया का यह हाल, मुंबई टेस्ट हारते ही बन जाएगा शर्मनाक रिकॉर्ड

0
2

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम पर घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप का खतरा मंडराने लगा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने शुरुआती दो टेस्ट मैच गंवाकर शर्मनाक रिकॉर्ड की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. बैंगलोर और पुणे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान भारतीय टीम को दोयम साबित किया. पुणे में स्पिन की मददगार पिच पर न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर छाए रहे. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों का बल्ला भी खामोश रहा है. भारतीय टीम अपने घर में 88 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है. लेकिन उसे कभी भी अपने घर पर 3 या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीनस्वीप हार नहीं मिली है. रोहित एंड कंपनी पर इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने की बड़ी जिम्मेदारी है नहीं तो उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ जाएगा.

भारतीय टीम ने अपने घर में पहली बार 1933 में टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद से वह अभी तक 292 टेस्ट मैच घर में खेल चुकी है. इस दौरान उसे 120 टेस्ट में जीत मिली है जबकि 56 में हार हुई. 115 टेस्ट ड्रॉ रहे. वहीं एक टेस्ट मैच टाई रहा. टीम इंडिया पिछले 90 वर्षों में अपने घर में 56 टेस्ट हारी है. 88 टेस्ट सीरीज घर में खेल चुकी भारतीय टीम को 16 में जीत मिली है. न्यूजीलैंड पहले ही भारत में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच चुकी है. अब उसके पास भारत के खिलाफ क्लीनस्वीप करने का मौका है. जो भारत के खिलाफ उसके घर में किसी टीम ने 3 या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में आज तक नहीं किया है.

107 रन पर ढेर… कौन हैं ब्रेंडन डोगेट, जिसके तूफान में उड़े भारतीय बल्लेबाज, कप्तान का नहीं खुला खाता, ईशान किशन भी फ्लॉप

IPL retention 2025: कितने प्लेयर कर सकते हैं रीटेन, क्या है RTM रूल और कितना है बजट? जानिए आईपीएल ऑक्शन की ABCD

साउथ अफ्रीका दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत का कर चुका है क्लीनस्वीप
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने साल 2000 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप किया था. इससे पहले इंग्लैंड ने 1979-80 में खेले गए गोल्डन जुबली इकलौते टेस्ट मैच में भारत को हराया था. साल 1999 में पाकिस्तान ने एशियाई चैंपियनिशप में एकमात्र टेस्ट मैच में भारत को पटखनी दी थी.

एक टेस्ट सीरीज में भारत ने कितनी बार 3 या उससे ज्यादा मैच हारे
किसी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम पांच बार तीन या उससे ज्यादा मैच हार चुकी है. विंडीज ने 1958 और 1974 में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दो बार 3-3 टेस्ट जीते. वहीं 1983 में विंडीज ने भारत के खिलाफ 6 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3 मुकाबले अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया ने 1969 में 5 मैचों की सीरीज में भारत के खिलाफ 3 टेस्ट जीते वहीं इंग्लैंड भी 1976 में भारत के खिलाफ 5 में से 3 टेस्ट जीत चुका है.

Tags: India vs new zealand, Rohit sharma

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here