नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने भारत को बेंगलुरू में हराने के बाद दूसरे टेस्ट मैच पर भी पकड़ बना ली है. कीवी टीम ने पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 259 रन बनाने के बाद भारत को 156 के स्कोर पर समेट दिया. इसके बाद उसने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 198 रन बना लिए. इस तरह उसकी कुल बढ़त 301 रन की हो गई है.
भारत में पिछले 16 साल में टेस्ट मैचों में 280 रन से बड़ा स्कोर चेज नहीं हुआ है. ऐसे में रोहित ब्रिगेड के लिए 300 रन से बड़ा लक्ष्य जीतना आसान नहीं होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा टेस्ट एक नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा.
IND vs NZ 2nd Test: भारत पर सीरीज हारने का खतरा, 12 साल में पहली बार… आखिरी बार किसने दी थी शिकस्त
भारत और न्यूजीलैंड का यह मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के लिहाज से बेहद अहम है. भारत को अगर फाइनल खेलना है तो अपने आखिरी 7 टेस्ट मैच में से कम से कम 4 जीतने होंगे. इनमें पुणे टेस्ट भी शामिल है. अगर भारत पुणे में हार जाता है तो फिर उसे अपने बाकी बचे 6 टेस्ट में कम से कम 4 जीतने होंगे. ऐसा करना कतई आसान नहीं होने वाला है क्योंकि भारत का अगला दौरा ऑस्ट्रेलिया का है. भारत अगर पुणे समेत अगर बाकी बचे 7 में से 4 टेस्ट मैच नहीं जीत पाता तो उसे दूसरे टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी होगी बेहद अहम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी साल नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत को इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के कम से कम 3 मैच जीतने होंगे. इसके साथ ही यह सुनिश्चित करना होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले न्यूजीलैंड को मुंबई टेस्ट मैच में हराए.
दक्षिण अफ्रीका को मिलेगा फायदा
भारत अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इसका सीधा फायदा दक्षिण अफ्रीका को मिलेगा. अफ्रीकी टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल से पहले 5 मैच खेलने हैं. उसे इनमें से 4 मैच अपनी सरजमीं पर श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. इन दोनों सीरीज में जीत का दावेदार दक्षिण अफ्रीका ही रहेगा. अफ्रीकी टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है और 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.
श्रीलंका भी बिगाड़ सकता है खेल
दक्षिण अफ्रीका (47.62) अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. अगर वह अपने बाकी बचे 4 या 5 मैच जीत लेता है तो उसके पॉइंट टेबल में 62.00 से ज्यादा विनिंग परसेंट पॉइंट हो जाएंगे. भारत के अभी 68.06 विनिंग परसेंट पॉइंट के साथ पहले नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया (62.50) दूसरे नंबर पर है. अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारती है तो उसके विनिंग परसेंट पॉइंट 63.00 के करीब हो सकते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (55.56) जैसी टीमों के प्रदर्शन से भी तय होगा कि पॉइंट टेबल में टॉप-2 टीमें कौन सी रहेंगी, जिनके बीच फाइनल खेला जाएगा.
Tags: India vs new zealand, New Zealand, Team india, World test championship, WTC Final
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 17:21 IST