नई दिल्ली. भारत के स्पिन गेंदबाजों वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन ने पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड के सभी 10 विकेट ले लिए. यह विकेट स्पिन की मददगार है. भारतीय टीम अब बल्लेबाजी के लिए उतर चुकी है. न्यूजीलैंड के असिस्टेंट कोच ल्यूक रोंची का कहना है कि उनके गेंदबाज भारत के फॉर्मूले से ही उसके बल्लेबाजों को घेरेंगे. रोंची ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद खुलेआम कहा कि भारतीय स्पिनरों ने जिस तरह गेंदबाजी की उसी को उनके बॉलर्स भी फॉलो करेंगे और टीम इंडिया के धुरंधरों का फंसाएंगे.
वॉशिंगटन सुंदर (59/7) और रविचंद्रन अश्विन (64 /3) ने मिलकर न्यूजीलैंड को पहली पारी में 259 रन पर समेट दिया जिसके जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 16 रन बनाए. रोंची ने पहले दिन के खेल के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘अगर आप गौर करें तो शुरुआती कुछ सत्रों में भारतीय स्पिनर काफी तेज गेंद कर रहे थे और अंत में उन्होंने अपनी गति धीमी कर दी.’
Emerging Teams Asia Cup: सेमीफाइनल की चारों टीमें हुईं तय, जानें कब किसके साथ होगी भिड़ंत
अश्विन और सुंदर ने गेंदबाजी की गति में विविधता की योजना बनाई जिससे तीन विकेट पर 197 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही न्यूजीलैंड की टीम 259 रन पर आउट हो गई. अश्विन ने शीर्ष तीन बल्लेबाजों को आउट किया जबकि सुंदर ने शेष सात विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. रोंची ने कहा, ‘इससे पिच पर कुछ ज्यादा टर्न और बाउंस मिला तथा अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया हुई. इसलिए हम अपनी गेंदबाजी में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि गेंद की गति में बदलाव काफी महत्वपूर्ण है.’
रोंची ने पहले दिन पिच से अधिक से अधिक फायदा उठाने के लिए अपनी लेंथ के साथ निरंतरता बनाए रखने के लिए सुंदर की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘यह लंबे समय तक एक अच्छे क्षेत्र में गेंदबाजी करने में सक्षम होने की निरंतरता थी. कुछ गेंदें क्रीज में बहुत ज्यादा बाहर गईं. उन्होंने कुछ अच्छी ड्रिफ्ट हासिल की और जिस गेंद पर रचिन (आउट) हुए, वह बहुत वाइड और सीधी थी और (ऑफ स्टंप) पर लगी. यह किसी के लिए भी गेंदबाजी करने के लिए बहुत अच्छी गेंद है.’ रोंची ने कहा कि एमसीए स्टेडियम की पिच से उतनी स्पिन नहीं मिल रही है जितनी की उम्मीद थी लेकिन न्यूजीलैंड के लिए महत्वपूर्ण होगा कि वह भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी गेंदबाजी को मजबूत बनाए रखे.
Tags: India vs new zealand
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 23:09 IST