श्रेयस से सहवाग तक… इन 4 बल्लेबाजों ने 1 ओवर में कूटे सबसे ज्यादा रन, तीसरे नंबर पर है एक खूंखार बॉलर

0
4

नई दिल्ली. क्रिकेट में आए दिन कई रिकॉर्ड टूटते हैं और कई नए बनते हैं. भारतीय खिलाड़ी भी इसमें पीछे नहीं हैं. वनडे इंटरनेशनल मैच के एक ओवर में भारतीय में 4 बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने खूब रन बटोरे हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर वाला बल्लेबाज टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद कर रहा है वहीं तीसरे नंबर वाला बल्लेबाज पेशे से गेंदबाज था लेकिन उसने एक वनडे में एक ओवर में इतने रन ठोक दिए जिससे उसका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया. इन बल्लेबाजों में किसी ने एक ओवर में 31 रन बनाए तो किसी ने 28 रन जड़ डाले. चौकों और छक्कों की खूब बरसात भी हुई.

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के नाम वनडे इंटरनेशनल मैच में एक ओवर में सर्वाधिक रन ठोकने का भारतीय रिकॉर्ड है. टीम इंडिया में वापसी की तैयारी कर रहे श्रेयस ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये महारिकॉर्ड बनाया था. श्रेयस ने विशाखापत्तनम वनडे में विंडीज के गेंदबाज रोस्टन चेज के एक ओवर में 31 रन बनाए थे. इस दौरान श्रेयस के बल्ले से 4 छक्के और एक चौका निकला था. श्रेयस 32 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए. वर्तमान में श्रेयस रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेल रहे हैं.

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, नंबर वन बॉलर बाहर, कब से खेले जाएंगे मुकाबले

मुंबई की पिच पर धीमी उछाल से भारतीय खिलाड़ी हैरान, टेस्ट में पहली बार 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा, 150 का टारगेट…

सचिन का नाम दूसरे नंबर पर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हैदराबाद वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ओवर में 28 रन बनाए थे. उन्होंने क्रिस ड्रम के एक ओवर में कहर बनकर टूट पड़े थे जिसमें चौकों और छक्कों की बरसात हुई. 150 गेंदों पर सचिन ने 186 रन की पारी खेली थी जो कई वर्षों तक उनकी ये पारी वनडे की बेस्ट पारी रही. उन्होंने 1999 में कीवियों के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की. इस लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर हैं.

जहीर खान 27 रन एक ओवर में बना चुके हैं
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम है. जहीर आमतौर पर खूंखार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ जोधपुर वनडे में उन्होंने एक ओवर में 27 रन जुटाए थे. जहीर ने ये रिकॉर्ड तेज गेंदबाज हेनरी ओलंगा के ओवर में बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के जड़े थे. विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की गेंदों का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था.

सहवाग ने एक ओवर में 26 रन बनाए
मुल्तान के सुल्तान के नाम विख्यात भारत के विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग 2005 में श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर में 26 रन ठोक डाले थे जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले वीरू ने श्रीलंका के गेंदबाज दिलहारा लोकुहेटिज की गेंदों पर बनाए थे. वह वनडे के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों में चौथे नंबर पर हैं. इन भारतीय बल्लेबाजों के इस रिकॉर्ड को तोड़ना टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा.

Tags: Cricket Records, Sachin tendulkar, Shreyas iyer, Virender sehwag, Zaheer Khan

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here