नए कप्तान की अगुवाई में उतरेगी टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका से 8 नवंबर को पहला मुकाबला, जानें कब-कहां देखें live streaming

0
5

नई दिल्ली. भारतीय टीम की ऐतिहासिक हार क्रिकेटफैंस को लंबे समय तक सताने वाली है. कप्तान रोहित शर्मा पर लगा हार का यह दाग तो अब कभी छूटने से रहा. लेकिन सूर्यकुमार यादव के पास बतौर कप्तान अपनी छाप छोड़ने का पूरा मौका है. भारतीय टी20 टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है. दोनों टीमें यहां 8 नवंबर से टी20 सीरीज खेलेंगी.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 8 नवंबर से 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की सूरत काफी बदली हुई है. न्यूजीलैंड से 3 टेस्ट मैच हारने वाली टीम इंडिया का एक भी चेहरा दक्षिण अफ्रीका में नहीं दिखेगा. यहां तक कि कोच गौतम गंभीर भी इस टीम के साथ नहीं होंगे. गंभीर, रोहित की अगुवाई वाली टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे.

रोहित शर्मा… संन्यास ले लेंगे, वो सिर्फ वनडे खेलेंगे अगर… सचिन के डेब्यू मैच के कप्तान की भविष्यवाणी

गौतम गंभीर की जगह वीवीएस लक्ष्मण दक्षिण अफ्रीका में कोच की भूमिका में नजर आएंगे. आइए जानते हैं कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के मैच कब-कब खेले जाएंगे या इन मैचों को हम घर बैठे कब और कहां देख सकते हैं.

  • भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज कब शुरू हो रही है?

  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से शुरू हो रही है. यह मैच डरबन में खेला जाएगा.

  • भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच कितने बजे शुरू होंगे?

  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला, तीसरा और चौथा टी20 मैच शाम 8.30 बजे (भारतीय समय) से खेला जाएगा. दूसरा टी20 मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

  • किस चैनल पर देखे जा सकते हैं मुकाबले?

  • भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर भी होगी.

  • भारत-दक्षिण अफ्रीका के मैच कब-कब हैं

  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मैच 8 नवंबर को डरबन में खेला जाना है. अगले तीन मैच 10, 13 और 15 नवंबर को खेले जाएंगे;.

    टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार, आवेश खान और यश दयाल.

    साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला.

    Tags: India vs South Africa, Team india

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here