चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए करें नए कप्तान का ऐलान, दिग्गज ने इस खिलाड़ी के नाम का दिया प्रस्ताव

0
4

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलना है. न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली सीरीज के लिए पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने नए कप्तान के नाम की घोषणा करने की बात कही है. उन्होंने रोहित शर्मा की जगह पर जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाए जाने का सुझाव दिया है. निजी कारणों से रोहित के पहले दो मैच से बाहर रहने की खबर सामने आ रही है.

सुनील गावस्कर ने कहा स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा कि अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए कप्तान रोहित शर्मा के उपलब्धत रहने पर संदेह है, तो चयनकर्ताओं को इस सीरीज के लिए एक नए कप्तान का नाम घोषित करना चाहिए. 36 साल के रोहित बाद में खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल हो सकते हैं. खबरें की माने तो रोहित निजी कारणों का हवाला देते हुए मैनेजमेंट से ब्रेक मांगने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे में भारतीय टीम में बाद में शामिल होंगे. रोहित की जगह उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह सीरीज के पहले मैच में टीम की कप्तानी कर सकते हैं.

गावस्कर ने कहा, “पहले टेस्ट में कप्तान का खेलना बेहद जरूरी है. अगर वह चोटिल हो जाते हैं तो यह अलग बात है. अगर आपका नेता पहले मैच में उपलब्ध नहीं है, तो उप-नेता को नियुक्त करने पर उस पर एक अलग तरह का दबाव बनता है. उसके लिए फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी लेना आसान नहीं होगा. हमने पढ़ा है कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे, शायद वह दूसरे में भी नहीं खेलेंगे. अगर ऐसा है तो मैं कहता हूं कि अभी भारतीय चयन समिति को कहना चाहिए कि आपको आराम करना है, आराम करें, अगर व्यक्तिगत कारण हैं तो उन्हें देखें.”

आगे उन्होंने कहा, “अगर आप दो-तिहाई मैचों से चूक रहे हैं तो आपको इस दौरे पर केवल एक खिलाड़ी के रूप में जाना चाहिए. हम उप-कप्तान को इस दौरे का कप्तान बनाएंगे, क्योंकि स्पष्टता होनी चाहिए. कप्तान की जिम्मेदारी है क्योंकि जब हम यहां 3-0 से हारे थे तो कप्तान का होना महत्वपूर्ण है. बिल्कुल जरूरी है,”

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Jasprit Bumrah, Rohit sharma, Sunil gavaskar

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here