कैंसिल हुआ टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में ये मुकाबला, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले नेट प्रैक्टिस पर होगा फोकस

0
5

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलेगी. टीम इंडिया के डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिहाज से यह सीरीज अहम है. इस सीरीज से पहले भारत को ए टीम के साथ इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलना था. तीन दिवसीय इंट्रा स्क्वॉड मैच को अब कैंसिंल कर दिया गया है. भारतीय टीम मैनेजमेंट इंट्रास्क्वॉड मैच खेलने के बजाए ज्यादा नेट प्रैक्टिस करना चाहती है. भारत की ए टीम भी इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां मेजबान की ए टीम से भारत की ए टीम भिड़ रही है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा. भारतीय टीम 15 से 17 नवंबर के बीच पर्थ में रूतुराज गायकवाड की कप्तानी वाली भारत ए टीम से अभ्यास मैच खेलने वाली थी. भारत ए टीम फिलहाल अनधिकृत टेस्ट श्रृंखला के लिये ऑस्ट्रेलिया में है. पीटीआई को पता चला है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर और कुछ सीनियर खिलाड़ी नेट पर अधिक समय बिताना चाहते हैं. रोहित शर्मा की टीम न्यूजीलैंड से घरेलू श्रृंखला हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया जायेगी. ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी टेस्ट श्रृंखला जीतने का लक्ष्य लेकर जाने वाली भारतीय टीम पर अतिरिक्त दबाव होगा क्योंकि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह भी दांव पर लगी है.

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, नंबर वन बॉलर बाहर, कब से खेले जाएंगे मुकाबले

सिराज से लेकर शमी तक… 5 गेंदबाज, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने किया बाहर, आईपीएल इतिहास का सबसे सफल बॉलर भी शामिल

वाका की पिच पर्थ स्टेडियम की पिच की तरह
समझा जाता है कि वाका की पिच पर्थ स्टेडियम की पिच की तरह है लिहाजा शीर्षक्रम के बल्लेबाज पिच पर अधिक समय बिताना चाहेंगे. ऐसे में टीम के भीतर आपस में मैच से बात नहीं बनेगी क्योंकि अगर कोई बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाता है तो उसे जल्दी दोबारा पिच पर उतरने का समय नहीं मिलेगा.

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों पर अभ्यास मैच खेले थे
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों पर अभ्यास मैच खेले थे. वहीं दक्षिण अफ्रीका में पिछले साल सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले जोहानिसबर्ग में टीम के आपस में मैच हुए थे.

Tags: Gautam gambhir, India vs Australia

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here