नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग की आगामी नीलामी नवंबर में होगी. क्रिकेटरों की यह नीलामी सऊदी अरब की राजधानी रियाद में होगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. इस बार नीलामी में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे. इस कारण इसे आईपीएल मेगा ऑक्शन भी कहा जा रहा है. इस प्लेयर्स ऑक्शन में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह जैसे भारत के स्टार खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘आईपीएल नीलामी रियाद में होगी और यह फ्रेंचाइजी को बता दिया गया है. संभावित तिथियां 24 और 25 नवंबर हैं.’इस बार 10 फ्रेंचाइजी के पास 204 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 641.5 करोड़ रुपये की राशि है. इन 204 स्थानों में से 70 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.
अब तक 10 फ्रेंचाइजी ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन (टीम में बरकरार रखने) करने के लिए सामूहिक रूप से 558.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. (इनपुट पीटीआई)
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 18:22 IST