मनुष्य को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है एवं इन समस्याओं के निवारण हेतु किसी ज्योतिष के पास जाते हैं अथवा अपने किसी भी अच्छे कार्य (लड़का-लड़की के संबंध, भूमि खरीदने) के लिए निकलते समय शुभ-अशुभ संकेत होते हैं अथवा घटना घटती है. इससे जिस कार्य के लिए जा रहे हों, उसकी सफलता-असफलता का अनुमान लगाया जाता है. इस पर विचार शिक्षित-अशिक्षित दोनों करते हैं. देखें घर से निकलते समय (शकुन) शुभ घटना एवं (अपशकुन) अशुभ घटना के संकेत.
शुभ शकुन:
1. यदि आप किसी कार्य से जा रहे हैं तो आपके सामने सुहागन स्त्री अथवा गाय आ जाए तो कार्य में सफलता मिलती है.
न शादी होने देगा, न लिवर-किडनी रहेगी सलामत, बर्बादी लाता है ये ग्रह, ज्योतिष से जानिए इसके उपाय
2. जाते समय आप कपड़े पहन रहे हैं और जेब से पैसे गिरें तो धन प्राप्ति का संकेत है. कपड़े उतारते समय भी ऐसा हो तो शुभ होता है.
3. यदि आपके यहा सोकर उठते से ही कोई भिखारी मांगने आ जाए तो ये समझना चाहिए,आपके द्वारा दिया गया पैसा बिना मांगे वापस आ जाएगा.
4. आप सोकर उठे हों उसी समय नेवला आपको दिख जाए तो गुप्त धन मिलने की संभावना रहती है.
5. आप किसी कार्य से जा रहे हों, तब आपके सामने कोई भी व्यक्ति गुड़ ले जाता हुआ दिखे तो आशा से अधिक लाभ होता है.
6. लड़की के लिए आप वर तलाश करने जा रहे हों. तब घर से निकलते समय चार कुवारी लड़किया बातचीत करते मिल जाएंतो शुभ योग होता है.
7. यदि शरीर पर चिड़िया गंदगी कर दे तो आपने समझना चाहिए आपकी दरिद्रता दूर होने वाली है. ये शुभ शकुन हैं, इसी प्रकार अपशकुन भी होते हैं. जानिए.
अपशकुन :
1. कार्य पर जाते समय यदि बिल्ली रास्ता काट जाए तो कार्य असफल होने की आशंका रहती है. आप घर वापस आकर या थोड़ा विश्राम कर आगे जाएं. तब कार्य सफल होगा.
2. कार्य पर जाते समय कोई दुष्ट प्रकृति वाला, व्यभिचारी अथवा अन्यायी, व्यभिचारिणी सामने आ जाए तो कार्य सफल नहीं होता.
3. शुभ कार्य के लिए विचार चल रहा हो तब यदि छिपकली की आवाज सुनाई दे तो कार्य की असफलता होती है.
4. घर में किसी देवता की मूर्ति अथवा चित्र टूट जाए तो मृत्यु या मृत्यु समान कष्ट हो सकता है. निवारण के लिए रामरक्षास्तोत्र अथवा दुर्गा मा की आराधना करें.
5. यदि आपको आकाश में तारे टूटते दिखाई दें तो स्वास्थ्य खराब होने की सूचना होती है. इसी के साथ नौकरी में खतरा एवं आर्थिक तंगी आने लगती है.
6. आपके घर उल्लू के चिल्लाने की आवाज आ रही हो तो भूत बाधा का डर रहता है अथवा ऊपरी बाधा से ग्रसित हो सकते हैं, विशेषकर स्त्री.
7. कुत्ते का रोना अथवा सियार के रोने से रिश्तेदार, पड़ोसी या मोहल्ले में कष्ट (मृत्यु) की संभावना रहती है.
8. घर में उल्लू गिरे तो मानहानि, आयुहानि होती है. इसकी शांति के लिए यज्ञ-पूजन अथवा जाप करना चाहिए. जंगली कबूतर नहीं पालें, अशुभ माना गया है.
उपाय :
1. कबूतर की बीट एवं लोभान की कंडे पर धूप देकर पूरे घर में धुआ करें, सुबह-शाम अथवा रविवार, बुधवार घर में शांति मिलेगी.
2. घर का मुखिया रात्रि में चौराहे पर बाटी (आटे से गोल लड्डूनुमा) बनाए, बाटी सिर्फ पांच बनाए. फिर उसका क्षेत्रपाल देवता के नाम से उसी स्थान पर कोण लगाकर रास्ता बदलकर घर आए. घर में पूर्ण शांति मिलेगी. यह कार्य चौदस, रविवार, अथवा अमावस्या पर करने से विशेष लाभ मिलेगा.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Dharma Culture
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 11:10 IST