सूर्य और बुध की युति 31 मई से 14 जून को रात 11:09 बजे तक रहेगी.कर्क: सूर्य और बुध की युति आपके लिए भाग्योदय का कारण बन सकती है.इस बार आपको प्रमोशन के साथ ही वेतन वृद्धि का फायदा भी हो सकता है.
ग्रहों के राजा सूर्य देव इस समय शुक्र के राशि वृषभ में विराजमान हैं, लेकिन बुध मेष राशि में है. 31 मई को वृषभ राशि में बुध का गोचर होगा. इससे वृषभ राशि में सूर्य और बुध की युति बनेगी. सूर्य और बुध की युति 31 मई को दोपहर 12:20 बजे से होगी. यह युति 14 जून को रात 11:09 बजे तक रहेगी. उसके बाद बुध वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में चला जाएगा. शुक्र के घर में सूर्य और बुध की युति से बना बुधादित्य योग 3 राशिवालों के लिए अतिशुभ हो सकता है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि सूर्य-बुध की युति का शुभ प्रभाव किन 3 राशिवालों पर होगा. उनके जीवन में क्या बदलाव हो सकते हैं.
सूर्य-बुध युति: 3 राशिवालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम
वृषभ: आपकी राशि में ही सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. यह युति आपके लिए नए अवसरों को लेकर आने वाली है. एक प्रकार से कहें तो आपके लिए गोल्डन टाइम शुरू होने वाला है. आपकी आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होने के संकेत हैं क्योंकि धन का आगमन हो सकता है.
ये भी पढ़ें: माथे-गले पर लगाएं हल्दी का तिलक, कार्य में सफलता के साथ हो सकते हैं 5 फायदे, गुरु दोष भी मिटेगा
बिजनेस करने वाले जातकों को मुनाफा मिल सकता है. निवेश से आपको अच्छा लाभ हो सकता है. इस दौरान आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें कोई बाधा आने की उम्मीद नहीं है. आपकी सफलता की पूरी उम्मीद रहेगी. बुधादित्य योग के कारण आपके यश और कीर्ति में भी बढ़ोत्तरी होने वाली है.
कर्क: सूर्य और बुध की युति आपके लिए भाग्योदय का कारण बन सकती है. आपकी इनकम बढ़ सकती है क्योंकि इस समय में आप आय के नए स्रोत बनाने में सफल हो सकते हैं. बुधादित्य योग के कारण सूर्य का शुभ प्रभाव बढ़ सकता है, जिससे बॉस से आपकी बॉडिंग बहुत अच्छी हो सकती है. आपको काम का श्रेय मिलना प्रारंभ हो जाएगा. बॉस का सपोर्ट काम आ सकता है.
बुधादित्य योग के शुभ प्रभाव से पारिवारिक जीवन आपका सुखद और शांतिमय हो सकता है. परिजनों के साथ संबंध मधुर होंगे. किसी को उधार दिए रुपए या फंसा हुआ धन मिलने से खुशी होगी. शिक्षा प्रतियोगिता से जुड़े लोगों के लिए अच्छा मौका है, कोई खुशखबरी मिल सकती है, लेकिन आप प्रयास करना न छोड़ें.
ये भी पढ़ें: 19 मई से किसकी लगेगी लॉटरी, किसके सुख-शांति में पड़ सकती खलल? जानें आप पर शुक्र गोचर का असर
सिंह: आपकी राशि के स्वामी सूर्य हैं. वृषभ में सूर्य और बुध की युति आपके लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो सकती है, खासकर करियर के क्षेत्र में. इस बार आपको प्रमोशन मिल सकता है, साथ ही वेतन वृद्धि का फायदा भी हो सकता है. इस दौरान आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.
31 मई के बाद आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकती है. जो लोग विदेश यात्रा या फिर विदेश जाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं, उनको भी सफलता मिल सकती है. हालांकि जो लोग पार्टनरशिप का बिजेनस करते हैं, उनको संभलकर रहना चाहिए. पार्टनरशिप वाले निवेश या बिजेनस आइडिया से अभी दूर रहना ठीक रहेगा.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions
FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 11:29 IST