Grah Gochar 2024: नवंबर में 4 ग्रहों का होगा गोचर, राशि और नक्षत्र परिवर्तन से 3 राशियों के बहुरेंगे दिन! जानें डिटेल

0
5

ग्रह-गोचर (Grah – Gochar) : नवंबर के महीने में सूर्य और शनि के साथ बुध,बृहस्पति और शुक्र ग्रह भी अपनी चाल बदलेंगे. ग्रहों की चाल का यूं तो सभी राशियों पर असर देखने को मिलेगा लेकिन कुछ राशियों के लिए ग्रहों का चाल बदलना नवंबर में बेहद लाभदायक रह सकता है. इस महीने की शुरुआत में 7 नवंबर को शुक्र ग्रह धनु राशि में गोचर करेंगे. वहीं 15 नवंबर को शनि कुंभ राशि में मार्गी गति शुरु कर देंगे. सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर 16 नवंबर को होगा. बुद्धि के कारक ग्रह बुध 26 नवंबर से वृश्चिक राशि मं वक्री चाल शुरु करेंगे और माह के अंतिम दिन वृश्चिक राशि में ही अस्त हो जाएंगे.

बृहस्पति ग्रह 28 नवंबर के दिन मृगशिरा नक्षत्र से निकलकर रोहिणी नक्षत्र में परिवर्तन करने जा रहे हैं. यह दोपहर के 01 बजकर 11 मिनट पर होगा. इस परिवर्तन से मेष, मिथुन, वृश्चिक और धनु राशि के जातक को लाभ प्राप्त होगा. जातक का सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा. आर्थिक रूप से लाभ होगा. व्यापार-व्यवसाय में सफलता मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Mobile Number Numerology: अगर आपके मोबाइल नंबर में मौजूद है ये अंक, तो कर सकता कंगाल, जीवनसाथी रहेगा ​बीमार!

बुध ग्रह 26 नवंबर को वृश्चिक राशि में वक्री होने जा रहे हैं. यह गोचर प्रातः 07 बजकर 40 मिनट पर होगा. इस गोचर के प्रभाव से नकारात्मक ऊर्जा और असफलता का सामना करना पड़ सकता है. इसका प्रभाव कर्क, कन्या, धनु, मकर और मीन राशि पर अधिक रहेगा. बुध ग्रह 30 नवंबर को वृश्चिक राशि में अस्त होंगे, यह गोचर रात्रि के 08 बजकर 20 मिनट पर होगा.

सूर्य देव 16 नवंबर को वृश्चिक राशि में गोचर करने जा रहे हैं. यह गोचर सुबह 07 बजकर 39 मिनट पर होगा. ग्रहों के राजा सूर्य तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे.इस शुभ तिथि पर वृश्चिक संक्रांति मनाई जाएगी.

शुक्र देव 07 नवंबर को वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं। यह गोचर रात्रि के 03 बजकर 40 मिनट पर होगा.

न्याय के देवता शनिदेव 15 नवंबर को शाम के समय 05 बजकर 11 मिनट पर कुंभ राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. यह राशि परिवर्तन न होकर अपनी चाल में बदलाव करना है.

इन ग्रहों की बदली चाल किन राशियों को लाभ दिला सकती है आइए जानते हैं.

कर्क : आपके लिए नवंबर का महीना बेहद शुभ फलदायक साबित हो सकता है. आपकी इच्छाएं इस दौरान पूरी हो सकती हैं. अगर नौकरी की तलाश में लगे हैं या नौकरी स्विच करना चाहते हैं तो आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है. भाग्य का कर्क राशि के जातकों को इस महीने भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. साथ ही बीते समय में की गई मेहनत भी इस दौरान रंग लाएगी. पारिवारिक जीवन में आपके कार्यों को सराहा जा सकता है. माता-पिता से दिल की बातें साझा करेंगे, जिससे पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी. आपके वैवाहिक जीवन के लिए भी नवंबर का यह महीना बेहद खास नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Medicine: अगर शीघ्र स्वस्थ होना है तो घर के इस दिशा में रखें दवाएं, मिलेंगे आपको आश्चर्यजनक परिणाम!

सिंह : इस महीने आपको खोई हुई ऊर्जा वापस लौट सकती है. खासकर 16 नवंबर से लेकर महीने के अंत तक का समय यादगार साबित होगा. अटके कार्य इस दौरान बन सकते हैं और करियर में आप ऊंचाइयों को छू सकते हैं. अगर जमीन-जायदाद से जुड़े किसी मसले को लेकर परेशान थे तो उसका भी हल आपको मिल सकता है. अपनी योग्यता के प्रति आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, इसलिए सामाजिक स्तर पर आपकी ख्याति बढ़ सकती है. विपरीत लिंगी इस दौरान आपकी ओर आकर्षित हो सकते हैं. वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ सकता है, इस महीने पार्टनर के साथ कहीं घूमने भी आप निकल सकते हैं.

धनु : आपके लिए यह महीना काफी खुशगवार साबित हो सकता है. मनचाहे फलों की प्राप्ति धनु राशि के जातकों को होगी. हालांकि आपके प्रतिद्वंद्वी इस महीने आपका काम बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन ग्रहों का कुछ ऐसा असर होगा कि, आपको जीत मिलेगी. करियर को लेकर आप एकाग्र नजर आएंगे इसलिए कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम भी आपको प्राप्त होंगे. इसके साथ ही आर्थिक रूप से भी धनु राशि के जातकों के लिए यह महीना बेहद खास रहेगा. इस दौरान संचित धन में वृद्धि हो सकती है. आपकी धन से जुड़ी कई परेशानियां इस दौरान दूर होंगी.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here