Beem Vastu: बीम के नीचे बेड, डाइनिंग टेबल या ऑफिस चेयर पर बैठने से होती है सिर्फ टेंशन, जानें काम की बातें !

0
3

Beem Vastu वास्तु शास्त्र के अनुसार बीम के नीचे बिस्तर, डायनिंग टेबल या ऑफिस का टेबल होने से व्यापार व्यवसाय का पैसा वापस नही आएगा, कभी भी बीम के नीचे ना तो सोना चाहिए और ना ही बैठना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में कई तरह की परेशानियां और रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है और मानसिक तनाव भी रहता है.बीम के नीचे सोने से स्वास्थ्य संहंधी कुप्रभाव भी पड़ता है और पति-पत्नी समेत पारिवारिक रिश्ते भी खराब होते हैं.बीम पूरी इमारत के भार को सहन करती है, इसलिए इसके नीचे सोने से नीचे सोने वाले व्यक्ति के लिए दुर्भाग्य आ सकता है. घर या ऑफिस के अंदर बैठने, सोने के लिए कुछ वास्तु नियम है, दैनिक जीवन ने हमें इन वास्तु नियम का पालन करना चाहिए.

1. कभी भी मेन गेट की तरफ पीठ करके नहीं बैठना चाहिए.साथ ही ऑफिस में भी आपके बैठने के पीछे दीवार है तो उस जगह को बदल लेना चाहिए.अगर आप बदल नहीं सकते तो उसके पीछे पहाड़ों के दृश्य वाले पोस्टर लगा दें.ऐसा करने परिवार में सुख-शांति नहीं रहती है और करियर में ग्रोथ नहीं मिलती.

यह भी पढ़ें: Mobile Number Numerology: अगर आपके मोबाइल नंबर में मौजूद है ये अंक, तो कर सकता कंगाल, जीवनसाथी रहेगा ​बीमार!

2. ऑफिस में गोलाकार, अंडाकार या अनियमित आकार के टेबल और ना ही दूसरा फर्नीचर होना चाहिए.आपकी टेबल हमेशा आयताकार होनी चाहिए.अगर आपके ऑफिस में टूटे हुए फर्नीचर हैं तो उसको बदल लेना चाहिए.ऑफिस के पूर्व दिशा में ताजा फूल जरूर रखने चाहिए.

3. ऑफिस में गोलाकार, अंडाकार या अनियमित आकार के टेबल और ना ही दूसरा फर्नीचर होना चाहिए.आपकी टेबल हमेशा आयताकार होनी चाहिए.अगर आपके ऑफिस में टूटे हुए फर्नीचर हैं तो उसको बदल लेना चाहिए.ऑफिस के पूर्व दिशा में ताजा फूल जरूर रखने चाहिए।

4. आपके कार्यक्षेत्र का बीच का भाग खुला होना चाहिए.ऑफिस की बाकी जगहों की तुलना में इस जगह में कम से कम सामान रखें.यदि आपकी शॉप है तो कोशिश करें कि कस्टमर के निकलने का रास्ता साइड से न होकर बीच से हो.ऑफिस में कभी भी अंधेरा नहीं होना चाहिए.

5. वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपका मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ हो तो बेहतर है.यदि संभव न हो तो पश्चिम की तरफ भी मुंह किया जा सकता है.लेकिन भूलकर भी अपनी कुर्सी इस तरह न रखें कि काम करते समय आपका मुंह दक्षिण की तरफ हो.साथ ही ऑफिस में कभी भी अपने पैर क्रॉस करके नहीं बैठना चाहिए.

यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Medicine: अगर शीघ्र स्वस्थ होना है तो घर के इस दिशा में रखें दवाएं, मिलेंगे आपको आश्चर्यजनक परिणाम!

बेडरूम में बीम के लिए वास्तु उपाय क्या हैं?
1. बीम के विपरीत दिशाओं में एक दूसरे के सामने दो ‘प्लस वैल्यू वास्तु श्रीपानी’ लकड़ी की पट्टियां रखें.
2. तीन ‘प्लस वैल्यू कॉर्क स्वस्तिक’ को नीचे की ओर मुख वाले बीम पर रखा जाना चाहिए.
3. बीम की साइड वॉल पर ‘प्लस वैल्यू श्रीपर्णी’ के तीन लकड़ी के पिरामिड इस तरह से व्यवस्थित करें कि वे एक दूसरे के सामने हों.यह ऊपर से आने वाली किरणों के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने में सहायता करता है.
4. इसे छुपाने के लिए बीम के नीचे कृत्रिम छत बनाएं.
5. यदि संभव हो तो ऊपरी बीम के नीचे काम करने, पढ़ने या सोने से बचें.
6. फर्श पर दिखाई देने वाली किरण पर कुछ चमकते सितारे रखें.

Tags: Astrology, Vastu tips

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here