अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. जिसका प्रभाव देश-दुनिया समेत राशि चक्र के 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलता है. ज्योतिष गणना के अनुसार ‘न्याय के देवता’ शनि छठ पूजा के बाद वक्री अवस्था से मार्गी अवस्था में परिवर्तन करने जा रहे हैं. वैसे तो छठ पूजा का पर्व आज यानी 5 नवंबर से शुरू हो रहा है जिसका समापन 8 नवंबर को होग . छठ पूजा के समापन के बाद ‘न्याय के देवता’ शनि अपनी चाल में परिवर्तन कर रहे हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार 15 नवंबर को शनि देव कुंभ राशि में ही मार्गी होंगे जिसका प्रभाव 5 राशि के जातकों पर अधिक देखने को मिलेगा.
दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष गणना के अनुसार इस समय न्याय के देवता शनि देव कुंभ राशि में विराजमान हैं. कुंभ राशि में शनि देव उल्टी चाल चल रहे हैं. शनि ग्रह 15 नवंबर की शाम 7:15 पर अपनी मूल राशि कुंभ में सीधी चाल चलेंगे. जिसका प्रभाव वृषभ ,कुंभ, मीन ,कन्या और कर्क राशि के जातकों पर अधिक देखने को मिलेगा.
वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि का चाल परिवर्तन बहुत अच्छा रहने वाला है. इस दौरान जातकों को बिजनेस में लाभ होगा. लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा. नौकरी में प्रमोशन मिलेगा शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को शनि देव की सीधी चाल से आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी. विवाह के योग बन सकता है और अचानक से रिश्ता पक्का हो सकता है. समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा. ऋण लेकर कोई भी कार्य करने पर कन्या राशि के जातकों को धन की प्राप्ति होगी. कारोबार में वृद्धि और व्यापार में वृद्धि के योग बनेंगे. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.
मीन राशि : मीन राशि के जातकों को धन का लाभ होगा, विदेश यात्रा पर जा सकते हैं, मीन राशि से 12वें स्थान पर शनि देव अपनी राशि में यह गोचर होगा जिससे मीन राशि के जातक पर धन का लाभ होगा.
कुंभ राशि : कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा. अपार सफलता प्राप्त होगी, रिश्तो में मधुरता आएगी, रुका हुआ कार्य पूरा होगा.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 13:30 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.