दिवाली के बाद शनि हो रहे हैं मार्गी, इन 5 राशि वालों के खुलेंगे तरक्की के द्वार, करियर और व्यापार में उन्नति के योग

0
8

हाइलाइट्स

15 नवंबर 2024 को शाम 7:51 बजे शनि कुंभ राशि में मार्गी होने वाले हैं. जिससे श‍श राजयोग बनने वाला है.

Saturn Going to Margi : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में, शनि को सबसे क्रूर ग्रहों में से एक माना गया है साथ ही इसे सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह भी कहा गया है. भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार, शनि किसी एक राशि में करीब ढाई साल तक ठहरते हैं, जिससे उस राशि के जातक को जीवन में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन, शनि जब मार्गी होते हैं तो यह अत्यंत शुभ माना जाता है और इसका लाभ भी कई राशियों को मिलता है.

फिलहाल, दीपावली के बाद यानी 15 नवंबर 2024 को शाम 7:51 बजे शनि कुंभ राशि में मार्गी होने वाले हैं. जिससे श‍श राजयोग बनने वाला है और इसका प्रभाव खास तौर पर 5 राशि वाले जातकों पर पड़ेगा. कहा जा सकता है कि, इन राशि वाले जातकों का अच्छा समय शुरू होने वाला है. कौन सी हैं ये लकी राशि? आइए जानते हैं पंडित जी से.

1. मेष राशि
शनि के मार्गी होने से मेष राशि वालों पर इसका जबरदस्त प्रभाव देखने को मिलेगा. खास तौर पर आपको अपने करियर में सफला मिल सकती है. वहीं यदि आप व्यापारी हैं तो आपको मुनाफा मिलेगा. आपको कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ-साथ बड़ों का सहयोग और आशीर्वाद भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें – क्या आपके पैर की दूसरी उंगली अंगूठे से बड़ी है? ज़िद्दी होते हैं ऐसे लोग, जानें किस राशि से इनका संबंध

2. कर्क राशि
इस राशि के जातकों के लिए शनि का मार्गी होना लाभदायक सिद्ध होगा. खास तौर पर आप व्यापारी हैं और लोहा, तेल, शराब जैसे काम का कारोबार करते हैं तो आपको जबरदस्त मुनाफा होने वाला है. क्योंकि यह सभी कारोबार शनिदेव से संबंधित हैं और इसलिए यह गोचर आपको कई गुना ज्यादा फायदा देगा.

3. कन्‍या राशि
इस राशि वाले जातकों के लिए शनि के मार्गी होने का मतलब है स्वर्णिम समय की शुरुआत. यह समय आपके लिए राहत भरा होगा. आपको पुराने कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. यदि आपको कोई बीमारी लंबे समय से है या फिर कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो आपको अब चिंता की जरुरत नहीं है क्योंकि, इन सबसे आपको मुक्ति मिलने वाली है.

4. मकर राशि
शनि का मार्गी होना आपके लिए राहत वाला होगा, क्योंकि आपके ऊपर शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण प्रारंभ होगा. इससे लंबे समय से जो आपके जीवन में परेशानियां चल रही थीं वे अब कम होने लगेंगी. ऐसे में यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपका इंतजार निश्चित ही खत्म होगा और आपकी आर्थिक स्थिति भी ठीक होगी.

यह भी पढ़ें – 9 ग्रहों को खुद कर सकते हैं मजबूत, बस करने होंगे ये आसान काम, इन लोगों को खुश रखने से दिखेगा चमत्कार!

5. कुंभ राशि
इस राशि के स्वामी स्वयं शनि हैं और इसलिए शनि के मार्गी होने का लाभ भी इसी राशि के जातकों को मिलेगा. यदि आप पार्टनरशिप में कोई व्यापार कर रहे हैं तो आपको आर्थिक लाभ मिलेगा. वहीं यदि आप नौकरीपेशा हैं तो इस क्षेत्र को छोड़कर बिजनेस करने का मन बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए सफलता हाथ लगने वाला है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here