Singham Again Movie Review: मारधाड़, एक्शन… और ड्रामा से भरपूर फुल एंटरटेनिंग है ‘सिंघम अगेन’

0
4

कभी मल्टीस्टारर फिल्मों का भी दौर हुआ करता था. 70-80 के दशक में कई ऐसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुईं, जिनमें एक नहीं बल्कि कई दिग्गज कलाकार थे. उस दौर में लोग एक ही फिल्म में कई कलाकारों को देखना पसंद करते थे. फिर वक्त बदला और सिंगल लीड फिल्मों का दौर आया, जहां कइयों को सफलता मिली तो कइयों का करियर बनने से पहले ही डगमगा गया. कोविड के बाद बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी संघर्ष कर रही हैं. साल में बमुश्किल 15-20 फीसदी फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर सफल हो पाती हैं. ऐसे में मशहूर फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने कुछ अलग करने की कोशिश की और लगता है वो इसमें सफल भी होने वाले हैं.

रोहित शेट्टी ने अपनी कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त यानी ‘सिंघम अगेन’ में बॉलीवुड सितारों की भीड़ लगा दी है और सालों बाद एक ही फिल्म में इतने सितारे एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए, जिसे देखना काफी अच्छा लगा. एक तरफ जहां बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा असर नहीं डाल पा रही हैं और ऐसे में रोहित शेट्टी का मल्टीस्टारर फिल्म बनाने का निर्णय काफी हद तक सही फैसला साबित हो सकता है. अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर है.

अब बात करते हैं फिल्म की कहानी की. फिल्म की कहानी को रामायण की तरह ही पेश किया गया है. इस फिल्म की सभी स्टार कास्ट में आपको रामायण के हर किरदार की छवि देखने को मिलेगी जैसे- करीना कपूर को माता सीता, अजय देवगन को भगवान श्री राम, रणवीर सिंह को हनुमान, अर्जुन कपूर को रावण के रूप में पेश किया गया है. फिल्म की कहानी बाजीराव सिंघम से शुरू होती है जहां वो कश्मीर में आतंकी उमर हाफिज को पकड़ने के मिशन पर है और वो इसमें कामयाब भी हो जाता है जिसके बाद गृहमंत्री राज जयशंकर के रूप में रवि किशन एक नया स्कॉड बनाते हैं जिसका नेतृत्व सिंघम करता है.

इस स्कॉड का काम श्रीलंका से भारत में आने वाले ड्रग्स को रोकना है, जिसका नेतृत्व डेंजर लंका के रूप में अर्जुन कपूर कर रहे हैं. उनका काम उनके नाम जितना ही डेंजर है. फिल्म में आप अर्जुन कपूर को एक खूंखार विलेन के रूप में देख पाएंगे. इसी बीच डेंजर लंका बाजीराव सिंघम की पत्नी अवनि (करीना कपूर) को किडनैप कर लेता है और उसे श्रीलंका ले जाता है. उसके बाद क्या होता है, यह जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी, लेकिन फिल्म की कहानी आपको कहीं भी बोर नहीं होने देगी.

फिल्म में रणवीर सिंह की कॉमेडी के साथ-साथ टाइगर श्रॉफ का एक्शन भी है. टाइगर के साथ-साथ रोहित ने दीपिका को भी अपने कॉप यूनिवर्स में शामिल किया है. इन सभी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना काफी मजेदार है. अजय के अलावा आपको अक्षय, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ और करीना कपूर की एक्टिंग भी पसंद आएगी. फिल्म में सभी स्टार कास्ट की मेहनत साफ नजर आती है. हालांकि कोई भी फिल्म पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होती. इसलिए इस फिल्म में कुछ कमियां भी हैं. जैसे कि फिल्म का म्यूजिक उतना दमदार नहीं है, जितना रोहित की हर बार फिल्मों में होता है. इस बार म्यूजिक से ज्यादा फिल्म के एक्शन पर ध्यान दिया गया है. इसलिए म्यूजिक लवर्स थोड़े निराश हो सकते हैं. वहीं ज्यादातर शूटिंग साउथ में हुई है, इसलिए हिंदी वहां के हिसाब से बोली जाती तो ज्यादा अच्छा रहता. अब अगर तमिलनाडु के लोग परफेक्ट हिंदी बोलते नजर आएं, तो थोड़ा अजीब लगता है.

अब अगर डायरेक्शन की बात करें तो रोहित शेट्टी इस बार भी अपने निर्देशन से दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं. इस बार उन्होंने एक्शन सीन को बेहद शानदार तरीके से शूट किया है. उन्होंने छोटी-छोटी चीजों पर भी काफी ध्यान दिया है. रंग-बिरंगे सेट आंखों को काफी सुकून देते हैं. मेरी ओर से फिल्म 3.5 स्टार.

डिटेल्ड रेटिंग

कहानी :
स्क्रिनप्ल :
डायरेक्शन :
संगीत :

Tags: Ajay Devgn, Film review

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here