नई दिल्ली. भारत गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण शुक्रवार (1 नवंबर) को हांगकांग सिक्सेस क्रिकेट टूर्नामेंट (Hong Kongs Sixes Cricket Tournament) के अपने शुरुआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से छह विकेट से हार गया. भरत चिपली ने रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटने से पहले 16 गेंद में 53 रन की तूफानी पारी खेली जिससे भारत ने निर्धारित छह ओवर में 119 रन बनाए. भारतीय कप्तान रॉबिन उथप्पा ने भी आठ गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया.
लेकिन भारतीय गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और एक ओवर शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया. पाकिस्तान की जीत में आसिफ अली ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 14 गेंद पर 55 रन बनाकर जीत की नींव रखी. आसिफ अली अर्धशतक बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए. इसके बाद मुहम्मद अखलाक (12 गेंदों पर नाबाद 40) और फहीम अशरफ (पांच गेंदों पर नाबाद 22) ने पाकिस्तान को लक्ष्य तक पहुंचाया.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. भारत ने लिए अन्य बल्लेबाज जैसे केदार जाधन, मनोज तिवारी और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे खिलाड़ी फ्लॉ रहे. भारत को अगला मैच यूएई के खिलाफ खेलना है. यह मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि यहां कौन सी टीम बाजी मारती है. भारत ने अब तक एक मैच खेला है जिसमें उसे हार मिली है.
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 18:34 IST