उल्टे हाथ से क्यों नहीं करना चाहिए भोजन? ज्योतिषाचार्य से जानें इसकी वजह, जानकारी के बाद नहीं करेंगे यह गलती – why should never eat food with left hand ulte hath se khana kyon nahi khana chahiye

0
32

हाइलाइट्स

खाना खाते समय हमेशा दाएं हाथ का ही इस्तेमाल करना चाहिए.दाएं हाथ का संबंध सूर्य से माना जाता है.

Never Eat Food With Left Hand: हिंदू परंपरा में चम्मच की बजाय हाथों से खाना खाने के लिए कहा जाता है. मान्यता है कि हाथों से खाना खाने से हमारे हाथों की पांचों अंगुलियों की ऊर्जा पंचतत्वों के साथ हमारे शरीर में प्रवेश करती है. ऐसे में हाथों से खाना खाने से शरीर सेहतमंद रहता है और पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है, जिसके चलते दाहिने हाथ से ही खाना खाना जरूरी है. बाएं हाथ से खाना वर्जित माना गया है, जिसके बारे में हिंदू धार्मिक ग्रंथों में भी बताया गया है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अक्सर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि दाहिने हाथ से खाना क्यों फायदेमंद होता है? आइए इस बारे में विस्तार से जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.

दाहिना हाथ करता है सूर्य नाड़ी का प्रतिनिधित्व
दाहिना हाथ सूर्य नाड़ी का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए ऐसे कार्य, जिसमें ज्यादा एनर्जी की जरूरत होती है, उसमें दाहिने हाथ का इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही बायां हाथ चंद्र नाड़ी का प्रतिनिधित्व करता है. इसमें कम ऊर्जा की जरूरत होती है, इसलिए कहा जाता है कि बाएं हाथ से ऐसे काम करना चाहिए, जिसमें कम एनर्जी लगती है.

यह भी पढ़ें – घर की किस दिशा में रखें चांदी की धातु? किस ग्रह को करती है प्रभावित? पंडित जी से जानें नियम और तरीका

दाहिने हाथ से किए जाते हैं शुभ कार्य
सभी शुभ और पवित्र कार्य दाहिने हाथ से ही किए जाते हैं, इसलिए भोजन भी दाहिने हाथों से ही ग्रहण किया जाता है. ये सेहत के लिए भी बहुत गुणकारी होता है. इससे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

यह भी पढ़ें – क्या शादीशुदा महिला पहन सकती है काला धागा? पैर या हाथ किसमें धारण करना शुभ? जानें इसके नियम

शरीर की गंदगी करते हैं साफ
सामान्य तौर पर हमेशा बाएं हाथ का इस्तेमाल शरीर की गंदगी को साफ करने के लिए किया जाता है. शौच आदि के लिए भी बाएं हाथ का ही उपयोग होता है. ऐसे में इस हाथ से भोजन करने की मनाही होती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here