नई दिल्ली. आईपीएल 2025 के लिए रीटेन लिस्ट के बाद नीलामी की तारीख सामने आ रही है. क्रिकेटरों की यह नीलामी पिछले साल की तरह इस बार भी भारत नहीं, विदेश में होगी. इस बार नीलामी के लिए सऊदी अरब की राजधानी रियाद को चुना गया है. बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक नीलामी नवंबर में होगी. इस बार ऑक्शन के लिए 10 टीमों में 200 से ज्यादा खिलाड़ियों की जगह खाली है. इस कारण इसे आईपीएल मेगा ऑक्शन भी कहा जा रहा है. आइए जानते हैं कि नीलामी कब और कहां होगी. इसे लाइव कहां देखा जा सकेगा.
आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कब होगी?
आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी नवंबर में होगी. पीटीआई के मुताबिक 24 और 25 नवंबर को रियाद में नीलामी होगी.
आईपीएल 2025 के लिए नीलामी कितने बजे शुरू होगी?
आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दोपहर 1 बजे (भारतीय समय) शुरू हो सकती है. यह नीलामी दो दिनों तक चलेगी.
आईपीएल ऑक्शन 2025 का लाइव प्रसारण कहां देखा जा सकेगा?
आईपीएल ऑक्शन 2025 का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटर्व पर देखा जा सकेगा. इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर भी देखी जा सकेगी.
आईपीएल 2025 के लिए कितने खिलाड़ी रीटेन किए गए हैं?
आईपीएल 2025 के लिए 10 फ्रेंचाइजी ने कुल 46 खिलाड़ी रीटेन किए है. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने सबसे अधिक 6-6 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. पंजाब किंग्स ने सबसे कम 2 खिलाड़ी रीटेन किए हैं.
आईपीएल 2025 में कितने रुपए तक की बोली लग सकती है?
आईपीएल की 10 टीमें 46 खिलाड़ियों को रीटेन करने के लिए 558.5 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी हैं. अब उनके पास कुल 641.5 करोड़ रुपए बाकी हैं. यानी अधिकतम 641.5 करोड़ रुपए की बोली लगाई जा सकती है.
आईपीएल 2025 में कितने खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा सकती है?
आईपीएल 2025 के लिए 46 खिलाड़ी रीटेन किए जा चुके हैं. एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं. अब 10 टीमों में कुल मिलाकर 204 जगह खाली हैं. यानी अधिकतम 204 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा सकती है.
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 06:27 IST