IND vs NZ: शतक से चूका भारतीय बल्लेबाज, 90 रन बनाकर लौटा, पहली पारी में कितने पर सिमटी टीम इंडिया?

0
4

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच तीसरे टेस्ट का आज दूसरा दिन है. पहले दिन के खेल में शुभमन गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. दूसरे दिन भी बल्ले से उन्होंने शानदार शुरुआत की. शुभमन गिल ने मैच की पहली पारी में कुल 90 रन बनाए. वह शतक से चूक गए. लेकिन टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. भारत की पहली पारी 263 रन पर सिमटी.

शुभमन गिल ने पहली पारी में कुल रन की पारी खेली. इस दौरान 146 गेंदों का सामना किया. गिल ने अपनी पारी में कुल 7 चौके और 1 छक्का लगाया. शुभमन गिल एजाज पटेल की गेंद पर डेरिल मिचेल को कैच दे बैठे. गिल 54 वें ओवर की दूसरी बॉल पर आउट हो गए. शुभमन गिल की शानदार पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के सामने बढ़त बना ली है. अगर गिल ना होते तो शायद टीम इंडिया का हाल बुरा होता.

पंत ने जड़ी फिफ्टी
मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने आते ही धमाकेदार शॉट्स लगाते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया. पहले गिल ने अपनी फिफ्टी पूरी की और फिर पंत ने भी तूफानी अर्धशतक पूरा किया. पंत 59 गेंदों में 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए.

पहले दिन के खेल में भारत ने 4 विकेट गंवा दिए थे. टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 18, यशस्वी जायसवाल ने 30, मोहम्मद सिराज ने 0 और विराट कोहली ने 4 रन बनाए थे. रवींद्र जडेजा और सरफराज खान जैसे प्लेयर भी फ्लॉप रहे थे. सरफराज खान 0 पर लौट गए थे. अंत में वाशिंगटन सुंदर ने 38 बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे.

FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 13:29 IST

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here