IPL Retained List: आईपीएल 2025 की रीटेन लिस्ट 31 अक्टूबर यानी दिवाली के दिन आई. इस रीटेंशन से कई खिलाड़ियों का पर्स बढ़ा तो कई का रुतबा. किसी की बादशाहत बरकरार रही तो कोई पुराने दिन छोड़ नए सफर पर चल निकला. भारतीय दिग्गजों की बात करें तो विराट कोहली सबसे बड़े विनर बनकर निकले तो एमएस धोनी की सैलरी एक तिहाई रह गई. रोहित शर्मा अपनी टीम में ही ज्यादा सैलरी के मामले में पहले से चौथे नंबर पर खिसक गए. ऋषभ पंत की दिल्ली से बात नहीं बनी और अब शायद उनका ठिकाना कहीं और हो. एक नजर भारत के 5 दिग्गजों पर.
1. विराट कोहली सबसे बड़े खिलाड़ी
विराट कोहली आईपीएल 2025 रीटेन लिस्ट से निकलने वाले सबसे बड़े खिलाड़ी साबित हुए. किंग कोहली की सैलरी में 40% का इजाफा हुआ है. अब उन्हें 15 की जगह 21 करोड़ रुपए मिलेंगे. खबरें हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू विराट कोहली को फिर से कप्तान बना सकता है. कह सकते हैं कि किंग कोहली की बादशाहत कायम है.
2. रोहित की सैलरी 2 परसेंट भी नहीं बढ़ी
रोहित शर्मा को जब पिछले साल मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाया गया तो उनके फैंस इससे खासे खफा थे. उन्होंने नए कप्तान हार्दिक पंड्या को ट्रोल भी किया. इसके बावजूद पूरी संभावना है कि रोहित एक बार फिर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में ही खेलते नजर आएंगे. आईपीएल 2025 रीटेंशन में रोहित शर्मा की सैलरी में 1.87% का इजाफा हुआ है. उन्हें अब 16 करोड़ की जगह 16.30 करोड़ रुपए मिलेंगे. कह सकते हैं कि रोहित के लिए यह रीटेंशन बहुत अच्छा नहीं रहा.
3. एमएस धोनी की सैलरी 66 फीसदी घटी
एमएस धोनी को आईपीएल रीटेंशन में बड़ा नुकसान हुआ है. उनकी सैलरी 66.66 फीसदी तक घट गई है. चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को पिछले सीजन में 12 करोड़ में रीटेन किया था. इस सीजन भी धोनी को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी 4 करोड़ रुपए में रीटेन किया गया है. इस तरह उन्हें सीधे-सीधे 8 करोड़ का नुकसान हुआ है. आईपीएल के नए नियम के मुताबिक अनकैप्ड खिलाड़ी दो तरह के हो सकते हैं. पहले वे जिन्होंने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है और दूसरे वे जो इंटरनेशनल क्रिकेट को 5 साल पहले अलविदा कह चुके हैं.
4. ऋषभ पंत को दिल्ली ने नहीं किया रीटेन
ऋषभ पंत उन 5 कप्तानों में से एक रहे, जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए रीटेन नहीं किया है. पंत जिन्होंने छह महीने पहले ही चोट से वापसी की और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में पंत के फैंस के लिए दिल्ली का फैसला समझना आसान नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल 16 करोड़ रुपए देकर पंत को रीटेन किया था. अब वे आईपीएल ऑक्शन 2025 में उतरेंगे. माना जा रहा है कि पंत पर सबसे बड़ी बोली लग सकती है. ऐसे में शायद उन्हें सैलरी वाला नुकसान ना हो. लेकिन अभी का सच सही है कि दिल्ली ने उन्हें रीटेन नहीं किया है.
5. बुमराह की सैलरी अपने कप्तान से भी ज्यादा
जसप्रीत बुमराह की सैलरी में भी विराट कोहली की तरह 6 करोड़ का इजाफा हुआ है. अब सैलरी के मामले में मुंबई इंडियंस के किंग बुमराह ही हो गए हैं. उन्हें आईपीएल 2025 के लिए 18 करोड़ में रीटेन किया गया है. इसी टीम में कप्तान हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव को 16.35 करोड़ में रीटेन किया गया है. रोहित शर्मा का कॉन्ट्रैक्ट 16 करोड़ से बढ़ाकर 16.30 करोड़ कर दिया गया है.
Tags: Indian premier league, IPL, Ms dhoni, Rishabh Pant, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 09:21 IST