IND vs NZ 3rd Test Live Score: रोहित एंड कंपनी की नजर प्रतिष्ठा बचाने पर, थोड़ी देर में होगा टॉस

0
2

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच आज से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिहाज से बेहद अहम है. मेजबान भारत शुरुआती दो टेस्ट गंवाकर सीरीज हार चुका है. वह आखिरी टेस्ट मैच जीतकर लाज बचाना चाहेगा. न्यूजीलैंड ने पिछले 36 साल में पहली बार भारत को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराकर इतिहास कायम किया है. भारतीय टीम इस टेस्ट को जीतकर डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में अपना टॉप स्थान भी बरकरार रखना चाहेगी. भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचना है तो उसे 4 टेस्ट मैच जीतने होंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया अगर मुंबई टेस्ट में बाजी मार लेती हैं तो फिर उसे 3 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीतने होंगे.

अपने घर में भारतीय टीम ने पहली बार 1933 में टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद से वह अभी तक 292 टेस्ट मैच घर में खेल चुकी है. इस दौरान उसे 120 टेस्ट में जीत मिली है जबकि 56 में हार हुई. 115 टेस्ट ड्रॉ रहे. वहीं एक टेस्ट मैच टाई रहा. टीम इंडिया पिछले 90 वर्षों में अपने घर में 56 टेस्ट हारी है. 88 टेस्ट सीरीज घर में खेल चुकी भारतीय टीम को 16 में जीत मिली है. भारतीय टेस्ट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है जब कोई टीम भारत में आकर मेजबान टीम के खिलाफ 3 या इससे अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती हो. न्यूजीलैंड के पास भारत का  क्लीनस्वीप करने का मौका है. अगर भारतीय टीम मुंबई टेस्ट हार जाती है तो ये 2000 के बाद पहला मौका होगा जब टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप होगा.

भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान) , यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप/मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड की संभावित एकादश: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी/मैट हेनरी, विल ओरूके, एजाज पटेल.

अधिक पढ़ें …

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here