नई दिल्ली. दुनिया के नंबर वन टेस्ट बॉलर कैगिसो रबाडा इस समय धारदार गेंदबाजी कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रबाडा ने 5 विकेट लिए. उन्हें नंबर वन बने हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि उन्होंने पंजा खोलकर नंबर वन बनने का शानदार जश्न मनाया. रबाडा ने भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को धकेलकर नंबर वन की कुर्सी हासिल की. रबाडा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश के खिलाफ 416 रन की बड़ी बढ़त मिली. मेजबान बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 159 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीकी टीम मेजबान बांग्लादेश को फॉलोआन दिया है. रबाडा तीन पारियों में 14 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने पहले टेस्ट में 9 विकेट चटकाए थे.
कैगिसो रबाडा ने 9 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट लिए. बांग्लादेश के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. इसमें ओपनर सादमैन इस्लाम का विकेट भी शामिल है. पूर्व कप्तान मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 82 रन की पारी खेली जबकि ताइजुल इस्लाम 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. साउथ अफ्रीका की ओर से डेन पीटरसन और केशव महाराज ने दो दो विकेट लिए वहीं एक विकेट सेनुरन मुथुसैमी के खाते में गया.
साउथ अफ्रीका ने 575 रन पर पारी घोषित की
इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने अपपी पहली पारी 6 विकेट पर 575 रन पर घोषित की. ओपनर टोनी डी जोर्जी ने सर्वाधिक 177 र बनाए जबकि ट्रिस्टन स्टब्स 106 रन बनाकर आउट हुए. वियान मुल्डर ने नाबाद 105 रन की पारी खेली वहीं सेनुरन मुथुस्वामी ने नाबाद 68 रन कीह पारी खेली. बेडिघंम 59 रन बनाकर आउट हुए. सीरीज का पहला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता था.
साउथ अफ्रीका की टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में
साउथ अफ्रीका की टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में मेजबानों का क्लीनस्वीप कर लेगी. सीरीज जीत के बाद साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की दावेदारी भी मजबूत होगी. साउथ अफ्रीका की टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल के पॉइंट टेबल में भारत को कड़ी टक्कर दे रही है. अफ्रीकी टीम इस समय टेबल में पांचवें नंबर पर है लेकिन सीरीज जीत के बाद वह पॉइंट टेबल में आगे बढ़ेगी. ऐसे में डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की रेस और रोमांचक हो जाएगी. जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें रेस में हैं.
Tags: Bangladesh, Kagiso rabada, South africa
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 13:38 IST