नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में धूम मचाने वाले क्रिकेटर जैक फ्रेजर मैक्गर्क का टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना अधूरा रह सकता है. ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर मैक्गर्क को नेशनल टीम में जगह बनाने के लिए ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर से कड़ी टक्कर मिल रही है. स्टीव स्मिथ की जगह भी ऑस्ट्रेलियन टीम में नहीं बन रही है. टी20 वर्ल्ड कप जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. इसमें खेलने वाले हर देश को एक मई तक 15-15 खिलाड़ियों की अपनी टीम घोषित करनी है.
22 साल के जैक फ्रेजर मैक्गर्क आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 मैच में 248 रन ठोक दिए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 231.77 है. मैक्गर्क की बेहतरीन बैटिंग की बदौलत ही दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के प्लेऑफ की रेस में कायम है. लेकिन लगता है कि उन्हें इस प्रदर्शन का इनाम कम से कम अपनी नेशनल टीम (ऑस्ट्रेलिया) से नहीं मिलने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता युवा ओपनर मैक्गर्क की जगह पहले से आजमाई और हिट जोड़ी ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर को आजमा सकते हैं.
ट्रेविस हेड आईपीएल 2024 में ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 8 मैच में 338 रन ठोक दिए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 211.25 है. ऐसे में बतौर ओपनर ट्रेविस हेड का खेलना तय है. वहीं, डेविड वॉर्नर आईपीएल 2024 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें कप्तान मिचेल मार्श का समर्थन हासिल है. वैसे भी वॉर्नर का बड़े टूर्नामेंट में बेहतरीन रिकॉर्ड है. आईपीएल में खेल रहे कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस को भी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिलना तय माना जा रहा है. लेकिन कभी इस टीम के सबसे भरोसेमंद स्टीव स्मिथ अब चयन की रेस से बाहर हो गए हैं. उनके चुने जाने की कोई संभावना नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, एश्टन एगर, नाथन एलिस, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर).
.
Tags: Australia, IPL 2024, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 20:21 IST