इस तेल के इस्तेमाल से बुढ़ापे में भी दिखेंगे जवान

0
356
organic-carrot-seed-oil-indiamart
carrot seed oil | source: indiamart

आज के इस लेख में यह बताया जायेगा कि किस तरीके से कैरट सीड ऑइल का इस्तेमाल करना है जिससे ढलती उम्र के लोगों को वापस उनके जवानी की त्वचा से रूबरू करवाया जाये।

कैरट सीड ऑइल यानि गाजर के बीज का तेल इसका मुख्य काम चेहरे के सूजन को कम करने के लिए किया जाता है, लेकिन आज कल इसे ब्यूटी प्रॉडक्ट के रूप में भी यूज किया जा रहा है। जी, अगर आप प्रतिदिन इस तेल से अपने चेहरे की मसाज करते है तो चेहरे की झुर्रियाँ खत्म होती है। कोरियन महिलाओं कि एजलेस ब्यूटी का सीक्रेट यह तेल ही माना जाता है।

इस तेल में बहुत सारे गुण और एंजाइम्स भरे हुये है। जैसे विटामिन सी और विटामिन ई के अलावा एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण भी है, जिससे आपकी स्किन को एलर्जी, मुहाँसे, सूजन या आँखों के आसपास की पफ़ीनेस की समस्या से राहत मिलती है।

इस लेख में कैरट सीड ऑइल को कैसे यूज करना है और इसके यूज करने से क्या फ़ायदे होंगे उसकी जानकारी साझा की जाएगी। सबसे पहले जानते है कि कैरट सीड ऑइल बनता कैसे है?

कैरट सीड ऑइल तैयार कैसे होता है

carrot seed oil
गाजर के बीज का तेल | सोर्स : essentialoilcompany

इस ऑइल का वैज्ञानिक नाम डकस कैरोटा है और यह ऑइल जंगली गाजर के सूखे बीज और सूखे पौधों से निकालकर तैयार किया जाता है। इस जंगली गाजर की पैदावार यूरोप में सबसे ज्यादा होती है। इसे क्वीन एनी लेस या वाइल्ड कैरट भी कहते है। पौधे के बीज से स्टीम डिस्टीलेशन की प्रक्रिया से यह ऑइल निकाला जाता है।

कैरट सीड ऑइल का इस्तेमाल कैसे करना है?

विशेषज्ञों के अनुसार कैरट सीड ऑइल को डाइरैक्ट चेहरे पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह एक एसैन्श्यल तेल है इसलिए इसे किसी भी प्रकार के कैरियर ऑइल जैसे जैतून, नारियल, बादाम आदि के तेल के साथ मिला कर ही यूज करना चाहिए। अब बात करते है इसके फ़ायदे के बारे में-

  1. चेहरे की चमकान खो गई है और उसे वापस लाना चाहते है तो आपको केवल 15 मिनिट देना है और चेहरे की चमक वापस आ जाएगी। उसके लिए आपको कैरट सीड ऑइल की 2-3 बूँदें ले इसके साथ किसी भी कैरियर ऑइल में मिलकर चेहरे पर लगा कर मसाज करें। फिर 15 मिनट ऐसे ही रखें यूके बाद सामान्य पानी से चेहरे को धो लें। ऐसा करने से चेहरे की झुर्रियाँ व दाग धब्बे हट जायेंगे।
  2. अगर इंस्टेट चेहरे पर निखार चाहिए तब आपको क्ले मास्क के साथ कैरट सीड ऑइल की 2-3 बूँदें मिला कर चेहरे पर लगाएँ। फिर चेहरा सूख जाएँ तब उसे धो लें, चेहरे पर निखार आ जाएगा।
  3. अगर बाल रूखे है तो आप अपने बालों में फिर से जान डाल सकते है, बस करना केवल इतना है कि कैरट सीड ऑइल की कुछ बूँदों को कंडीशनर में मिला कर बालों को धो लें। बालों में फिर से नमी और चमक आ जाएगी।

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य शोध पर आधारित है। इस पर अमल करने से पहले अपने स्किन के डॉक्टर से जरूर सलाह लेवे।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरूर बताएं। धन्यवाद, मिलते है ऐसे ही किसी और लेख में तब तक अलविदा। राम राम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here